Get App

Bihar Election Result 2025: मोकामा में वीणा देवी को पीछे छोड़ अनंत सिंह की जीत, आवास में भव्य जश्न और भोज का वीडियो वायरल

Bihar Election Result 2025 Video: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा सीट पर जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने बड़ी बढ़त बनाई। 26 राउंड की गिनती के बाद उन्हें 91,416 वोट मिले, जबकि वीणा देवी 63,210 वोटों पर रहीं। 28,206 वोटों के अंतर से अनंत सिंह ने जीत दर्ज की और जश्न का माहौल बन गया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 6:00 PM
Bihar Election Result 2025: मोकामा में वीणा देवी को पीछे छोड़ अनंत सिंह की जीत, आवास में भव्य जश्न और भोज का वीडियो वायरल
Bihar Election Result 2025 Video: मोकामा सीट पर अनंत सिंह और वीणा देवी के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प माना गया।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा विधानसभा सीट की दौड़ बेहद रोमांचक और चर्चित रही। इस सीट पर जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की वीणा देवी को कड़ी टक्कर दी। कुल 26 राउंड की गिनती के बाद अनंत सिंह को 91,416 वोट मिले, जबकि वीणा देवी 63,210 वोटों पर ही सिमट गईं। इस तरह अनंत सिंह ने 28,206 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। मोकामा सीट पर दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला होने के कारण यह चुनाव पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना रहा। जेल में रहते हुए भी अनंत सिंह ने अपनी मजबूत पकड़ और राजनीतिक अनुभव के दम पर जीत का परचम लहराया।

उनके समर्थक और शुभचिंतक पटना स्थित आवास और पार्टी ऑफिस में उनके जीत के जश्न में शामिल होकर उत्सव का माहौल बना रहे हैं। यह जीत अनंत सिंह की राजनीतिक साख और मोकामा में उनकी लोकप्रियता को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

जेल में रहते हुए भी तैयारी जारी

दुलारचंद हत्याकांड के चलते अनंत सिंह फिलहाल जेल में हैं, लेकिन उनकी जीत का जश्न पहले से ही पटना स्थित उनके आवास और पार्टी ऑफिस में शुरू हो गया। उनके समर्थक और शुभचिंतक ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर और आस-पास का क्षेत्र पूरी तरह सजाया गया है, भोज का आयोजन किया गया और लोग लगातार आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें