बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मोकामा विधानसभा सीट की दौड़ बेहद रोमांचक और चर्चित रही। इस सीट पर जेडीयू के बाहुबली नेता अनंत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की वीणा देवी को कड़ी टक्कर दी। कुल 26 राउंड की गिनती के बाद अनंत सिंह को 91,416 वोट मिले, जबकि वीणा देवी 63,210 वोटों पर ही सिमट गईं। इस तरह अनंत सिंह ने 28,206 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। मोकामा सीट पर दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला होने के कारण यह चुनाव पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना रहा। जेल में रहते हुए भी अनंत सिंह ने अपनी मजबूत पकड़ और राजनीतिक अनुभव के दम पर जीत का परचम लहराया।
