केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राज्य विधानसभा चुनावों से पहले यह दोहराकर बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता बिहार है और वो उन्हें ‘बुला रहा है।’ चिराग ने कुछ दिन पहले मीडिया से कहा था, "मेरा ध्यान बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट पर है। मेरा राज्य मुझे बुला रहा है।" इससे पहले 8 अप्रैल को इंडियन एक्सप्रेस से चिराग ने कहा था कि वह 'बिहार फर्स्ट' और 'बिहारी फर्स्ट' के कॉन्सेप्ट में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास भी MY (महिला और युवा) फॉर्मूला है। मेरे पांच सांसदों में से दो महिलाएं हैं। मैं 14 करोड़ बिहारियों की बात करता हूं... जैसे ही बिहारी बिहार से बाहर निकलते हैं और जाति से बाहर निकलते हैं, वे हर क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं - मीडिया, कॉर्पोरेट और नौकरशाही।"