Get App

Bihar Election 2025: 'मुझे बिहार बुला रहा है' चिराग पासवान के इस बयान ने NDA क्यों मची दी खलबली?

Bihar Chunav 2025: एक सवाल का जवाब देते हुए चिराग ने यह भी कहा था, "मेरे पिता (दिवंगत रामविलास पासवान, एक प्रमुख दलित नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री) राष्ट्रीय राजनीति में रुचि रखते थे, लेकिन अपने पिता के उलट, मैं खुद को राज्य की राजनीति में देखना चाहता हूं।" हालांकि, उन्होंने बिहार की राजनीति में उतरने या राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 6:23 PM
Bihar Election 2025: 'मुझे बिहार बुला रहा है' चिराग पासवान के इस बयान ने NDA क्यों मची दी खलबली?
Bihar Election 2025: 'मुझे बिहार बुला रहा है' चिराग पासवान के इस बयान ने NDA क्यों मची दी खलबली?

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राज्य विधानसभा चुनावों से पहले यह दोहराकर बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता बिहार है और वो उन्हें ‘बुला रहा है।’ चिराग ने कुछ दिन पहले मीडिया से कहा था, "मेरा ध्यान बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट पर है। मेरा राज्य मुझे बुला रहा है।" इससे पहले 8 अप्रैल को इंडियन एक्सप्रेस से चिराग ने कहा था कि वह 'बिहार फर्स्ट' और 'बिहारी फर्स्ट' के कॉन्सेप्ट में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे पास भी MY (महिला और युवा) फॉर्मूला है। मेरे पांच सांसदों में से दो महिलाएं हैं। मैं 14 करोड़ बिहारियों की बात करता हूं... जैसे ही बिहारी बिहार से बाहर निकलते हैं और जाति से बाहर निकलते हैं, वे हर क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं - मीडिया, कॉर्पोरेट और नौकरशाही।"

एक सवाल का जवाब देते हुए चिराग ने यह भी कहा था, "मेरे पिता (दिवंगत रामविलास पासवान, एक प्रमुख दलित नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री) राष्ट्रीय राजनीति में रुचि रखते थे, लेकिन अपने पिता के उलट, मैं खुद को राज्य की राजनीति में देखना चाहता हूं।" हालांकि, उन्होंने बिहार की राजनीति में उतरने या राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की।

तीन बार सांसद रह चुके 42 साल के चिराग सत्तारूढ़ NDA के प्रमुख सहयोगी हैं। इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का नेतृत्व मुख्यमंत्री और JDU चीफ नीतीश कुमार ही करेंगे।

LJP (Ramvilas) प्रमुख ने अपने “बिहार फर्स्ट” नजरिए को उजागर करने की बार-बार कोशिश की है। उन्होंने खासतौर पर ये मुद्दा तभी उठाया, जब NDA के अलग-अलग सहयोगी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए अपनी-अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें