Get App

बिहारवासियों को बड़ी राहत! CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को ट्रांसफर किए 456 करोड़ रुपये

Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को 7,000 रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई है। यह राशि पटना स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खातों में ट्रांसफर की गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 4:01 PM
बिहारवासियों को बड़ी राहत! CM नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को ट्रांसफर किए 456 करोड़ रुपये
Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में 456 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं

Bihar Election 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार (20 अगस्त) को हालिया बाढ़ से प्रभावित 6.51 लाख से अधिक परिवारों के बैंक अकाउंट में सीधे 456 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार को 7,000 रुपये की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई है। यह राशि पटना स्थित मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खातों में ट्रांसफर की गई।

CMO के बयान में आगे कहा गया, "कुल 456.12 करोड़ रुपये की राशि 12 जिलों के 6,51,602 बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई।" मुख्यमंत्री ने हाल में अनुग्रह सहायता राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये प्रति परिवार करने की घोषणा की थी।

अधिकारियों के अनुसार, बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश के कारण कई नदियों के उफान पर होने से राज्य के अनेक हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ से प्रभावित जिलों में भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि सितंबर में संभावित बारिश को देखते हुए सतर्क रहें। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल सहित राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें