बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष की 'वोटर अधिकार यात्रा' लगातार सुर्खियों में है। इसी कड़ी में रविवार (24 अगस्त) को यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। इस दौरान जब राहुल गांधी से सवाल किया गया कि क्या बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा, तो उन्होंने इस बात से किनारा करते हुए साफ कहा "फिलहाल सबसे जरूरी है वोट चोरी रोकना।"