Bihar Elections 2025: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने बयान से बिहार के राजनीति में नया हलचल मचा दिया है। गुरुवार (21 अगस्त) रात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (twitter) पर एक पोस्ट कर दावा किया कि पांच बड़े परिवार उनकी राजनीति और निजी छवि को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। साथ ही, उन्होंने यह ऐलान किया कि शुक्रवार (22 अगस्त) को इन चेहरों को जनता के सामने लाएंगे और "चरित्र और षड्यंत्र" का पर्दाफाश करेंगे। इस ऐलान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।