भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वक्फ अधिनियम पर बयान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को मंगलवार को ‘मौलाना’ बताया। साथ ही उनपर आरोप लगाया कि इस साल के आखिर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन की 'जबरदस्त' हार होने वाली है, इसी को भांपकर तेजस्वी सांप्रदायिक आधार पर समाज का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं।