बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार की अगुवाई वाली NDA सरकार ने बड़ा दांव खेला है। कैबिनेट की विशेष बैठक में यह फैसला लिया गया कि राज्य की दो करोड़ 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को नई योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी। सितंबर 2025 से शुरू होने वाली इस योजना में महिलाओं को पहले चरण में 10-10 हज़ार रुपये सीधे उनके बैंक खाते में दिए जाएंगे। इसके साथ ही योजना शुरू करने के बाद आवश्यकता पड़ने पर यह राशि 2 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती है।