बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में पहली बार ताल ठोंक रही 'जनशक्ति जनता दल' की चर्चा काफी है। बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव अपनी अलग पार्टी बनाकर लड़ने जा रहे हैं। वहीं सोमवार (13 अक्टूबर) को 'जनशक्ति जनता दल' की ओर से 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल हैं। तेज प्रताप वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से एक बार फिर अपनी किस्ताम आजमाएंगे।