Bihar Assembly Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार (30 अगस्त) को इशारों-इशारों में खुद को बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान तेजस्वी यादव ने यह दावा किया। राहुल गांधी अब तक महागठबंधन के सीएम चेहरे के सवाल को टालते रहे हैं। उनके अलावा, समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव भी तेजस्वी की घोषणा के समय मंच पर मौजूद थे।