Bihar Assembly Election Result 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी को बिहार के चुनाव में सबसे बड़ा नुकसान हुआ है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुकेश सहनी की VIP का प्रदर्शन बेहद ही कमजोर नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, VIP का एक भी उम्मीदवार जीतता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। अब तक सामने आए रुझानों में महागठबंधन में शामिल VIP को महज एक सीट पर ही बढ़त मिलती दिख रही है। बिहार में फिलहाल मतगणना जारी है।
