Get App

Bihar Chunav 2025: अमित शाह का तंज- ‘किडनैपिंग पोर्टफोलियो’! तेजस्वी ने याद दिलाई लाल कृष्ण अडवाणी की गिरफ्तारी

Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि अगर RJD सत्ता में आई, तो अपहरण और दूसरे अपराधों के लिए मंत्री पद बनाए जाएंगे। एक दूसरी रैली में RJD के तेजस्वी यादव ने दावा किया कि शाह उन्हें धमकी दे रहे हैं और याद दिलाया कि लालू यादव ने अतीत में BJP नेता के संरक्षक लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 5:18 PM
Bihar Chunav 2025: अमित शाह का तंज- ‘किडनैपिंग पोर्टफोलियो’! तेजस्वी ने याद दिलाई लाल कृष्ण अडवाणी की गिरफ्तारी
Bihar Chunav 2025: अमित शाह का तंज- ‘किडनैपिंग पोर्टफोलियो’! तेजस्वी ने याद दिलाई लाल कृष्ण अडवाणी की गिरफ्तारी

बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है, इस हफ्ते के आखिर में शुरू होने वाले दो चरणों के चुनाव से पहले शीर्ष नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि अगर RJD सत्ता में आई, तो अपहरण और दूसरे अपराधों के लिए मंत्री पद बनाए जाएंगे। एक दूसरी रैली में RJD के तेजस्वी यादव ने दावा किया कि शाह उन्हें धमकी दे रहे हैं और याद दिलाया कि लालू यादव ने अतीत में BJP नेता के संरक्षक लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया था।

'एक बिहारी सब पर भारी'

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मोकामा में एक रैली में 'एक बिहारी सौ पर भारी' कहावत का एक नया रूप देते हुए कहा कि RJD NDA से नहीं डरता।

उन्होंने कहा, "मैं अमित शाह को बताना चाहता हूं कि मैं डरा हुआ नहीं हूं। मैं एक बिहारी लड़का हूं। 'एक बिहारी सब पर भारी' - आपको यह हमेशा याद रखना चाहिए। मेरे पिता ने अमित शाह के गुरु आडवाणी जी को गिरफ्तार किया था। जब लालू जी आडवाणी जी से नहीं डरे, तो क्या आपको लगता है कि वह अमित शाह जी से डरेंगे? हम लड़ना और जीतना जानते हैं। हम डरते नहीं हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें