Get App

बिहार चुनाव: NDA में कौन बनेगा ‘बड़ा भाई’? रुझानों में BJP–JDU के बीच कांटे की टक्कर

Bihar Chunav Results: बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। हालांकि सबके मन में यही सवाल है कि अगर अगर NDA जीतता है तो फिर इस गठबंधन का ‘बड़ा भाई’ कौन बनेगा? BJP या JDU? सुबह के शुरुआती रुझान बताते हैं कि दोनों सहयोगी दल कड़ी टक्कर में है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 1:44 PM
बिहार चुनाव: NDA में कौन बनेगा ‘बड़ा भाई’? रुझानों में BJP–JDU के बीच कांटे की टक्कर
Bihar Chunav Results: बीजेपी और जेडीयू, दोनों ने इस चुनाव में 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा है

Bihar Chunav Results: बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। हालांकि सबके मन में यही सवाल है कि अगर अगर NDA जीतता है तो फिर इस गठबंधन का ‘बड़ा भाई’ कौन बनेगा? BJP या JDU? सुबह के शुरुआती रुझान बताते हैं कि दोनों सहयोगी दल कड़ी टक्कर में है। दोनों दलों में एक दोस्तान कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि BJP और JDU, दोनों ने इस चुनाव में 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा है।

यह 2005 के बाद पहली बार है जब दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर मुकाबले में हैं। इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 115 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जबकि बीजेपी ने 110 सीटों पर दांव लगाया था। यानी पिछली बार जेडीयू स्पष्ट तौर पर 'बड़े भाई' की भूमिका में थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।

क्या कहते हैं शुरुआती रुझान?

सुबह 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार मुताबिक, BJP 64 सीटों पर आगे चल रही थी। वहीं नीतीश कुमार की अगुआई वाली JDU 63 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि दोनों पार्टियों के बीच अंतर बेहद मामूली है और ‘बड़ा भाई’ का टैग किसे मिलेगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें