Bihar Chunav Results: बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में एनडीए को भारी बढ़त दिख रही है। हालांकि सबके मन में यही सवाल है कि अगर अगर NDA जीतता है तो फिर इस गठबंधन का ‘बड़ा भाई’ कौन बनेगा? BJP या JDU? सुबह के शुरुआती रुझान बताते हैं कि दोनों सहयोगी दल कड़ी टक्कर में है। दोनों दलों में एक दोस्तान कॉम्पिटीशन देखने को मिल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि BJP और JDU, दोनों ने इस चुनाव में 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा है।
