Get App

Bihar SIR Voter List: बिहार में 65 लाख वोटर्स के नाम कटे, चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट, देखें डिटेल्स

बिहार में निर्वाचन आयोग की ओर से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत तैयार की गई नई वोटर लिस्ट में 65 लाख से अधिक मतदाताओं को शामिल नहीं किए गए हैं। इससे रजिस्टर्ड मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 7.9 करोड़ से घटकर 7.24 करोड़ रह गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पटना में सबसे अधिक 3.95 लाख लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 9:46 PM
Bihar SIR Voter List: बिहार में 65 लाख वोटर्स के नाम कटे, चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट, देखें डिटेल्स
Bihar Voter List Revision: बिहार में कुल 65 लाख वोटर्स के लिस्ट से नाम कटे हैं

Bihar Voter List Revision: चुनाव आयोग ने बिहार में शुक्रवार (1 अगस्त को नई वोटर लिस्ट जारी कर दी। चुनावी राज्य बिहार में निर्वाचन आयोग की ओर से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत तैयार की गई नई वोटर लिस्ट में 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। इससे रजिस्टर्ड मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 7.9 करोड़ से घटकर 7.24 करोड़ रह गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पटना में सबसे अधिक 3.95 लाख लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। मधुबनी में ऐसे वोटर्स की संख्या 3.52 लाख, पूर्वी चंपारण में 3.16 लाख और गोपालगंज में 3.10 लाख है।

चुनाव आयोग के अनुसार, SIR की कवायद शुरू होने से पहले बिहार में रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या लगभग 7.93 करोड़ बताई गई थी। हालांकि, उसने बताया कि तब से 22.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 36.28 लाख लोग या तो राज्य से स्थायी रूप से बाहर चले गए हैं। या फिर वे अपने बताए गए पते पर नहीं मिले हैं। 7.01 लाख लोग एक से अधिक स्थानों पर रजिस्टर्ड पाए गए हैं।

नई वोटर लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी गई हैं। राज्य के सभी 38 जिलों में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दावे और आपत्तियों के चरण के लिए इनके प्रिंटआउट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह चरण एक सितंबर तक जारी रहेगा और इसके बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

पटना में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जैसी विपक्षी पार्टियों ने मसौदा वोटर लिस्ट में शेयर किए गए डिटेल्स पर असंतोष व्यक्त किया। ये दल आरोप लगा रहे हैं कि इस कवायद का मकसद राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की मदद करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें