Bihar Voter List Revision: चुनाव आयोग ने बिहार में शुक्रवार (1 अगस्त को नई वोटर लिस्ट जारी कर दी। चुनावी राज्य बिहार में निर्वाचन आयोग की ओर से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत तैयार की गई नई वोटर लिस्ट में 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम शामिल नहीं किए गए हैं। इससे रजिस्टर्ड मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 7.9 करोड़ से घटकर 7.24 करोड़ रह गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पटना में सबसे अधिक 3.95 लाख लोगों को वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। मधुबनी में ऐसे वोटर्स की संख्या 3.52 लाख, पूर्वी चंपारण में 3.16 लाख और गोपालगंज में 3.10 लाख है।