एनडीए में शामिल करीब सभी दलों का प्रदर्शन इस बार शानदार रहा। लेकिन, सबसे शानदार प्रदर्शन लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) का दिख रहा है। इस पार्टी ने सिर्फ बिहार में 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 20 पर जीतती दिख रही है। यह 75 फीसदी का स्ट्राइक रेट है। इसका श्रेय पार्टी प्रमुख चिराग पासवान को जाता है।
