Get App

बिहार चुनाव: BJP और NDA की राह पर चले नीतीश, पेंशन बढ़ाने से लेकर बिजनेस लोन देने तक, महिला वोटरों को लुभाने में लगे

Bihar Election 2025: 24 जून को कैबिनेट ने फैसला किया कि बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की मासिक पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दी जाएगी। 11 जुलाई को इस बढ़ी हुई पेंशन की पहली किस्त, जो कुल 1,227 करोड़ रुपए से ज्यादा थी, सीधे 1.11 करोड़ लोगों के खातों में भेजी गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन पेंशन पाने वालों में लगभग 54.5% महिलाएं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 4:00 PM
बिहार चुनाव: BJP और NDA की राह पर चले नीतीश, पेंशन बढ़ाने से लेकर बिजनेस लोन देने तक, महिला वोटरों को लुभाने में लगे
बिहार चुनाव: BJP और NDA की राह पर चले नीतीश, पेंशन बढ़ाने से लेकर बिजनेस लोन देने तक, महिला वोटरों को लुभाने में लगे

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष को करारा झटका देने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने उसी रणनीति को अपनाया है, जो दूसरे राज्यों में BJP और NDA के लिए कारगर रही है। महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा, जो एक निर्णायक भूमिका में हैं और जिसके बारे में माना जाता है कि इस वर्ग ने ही महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के चुनावों में बड़ा उलटफेर कर दिया। अपने गढ़ को सुरक्षित बनाए रखने की उम्मीद में, नीतीश ने लगभग तीन महीने पहले ही काम शुरू कर दिया था।

24 जून को कैबिनेट ने फैसला किया कि बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की मासिक पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर 1,100 रुपए कर दी जाएगी। 11 जुलाई को इस बढ़ी हुई पेंशन की पहली किस्त, जो कुल 1,227 करोड़ रुपए से ज्यादा थी, सीधे 1.11 करोड़ लोगों के खातों में भेजी गई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन पेंशन पाने वालों में लगभग 54.5% महिलाएं हैं।

अगले महीने, 8 जुलाई को बिहार कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलने वाले 35% आरक्षण पर नया नियम लागू किया। अब यह आरक्षण सिर्फ बिहार की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। दूसरे राज्यों की महिलाएं इन नौकरियों के लिए सामान्य श्रेणी (जनरल कैटेगरी) में ही आवेदन कर सकेंगी।

30 जुलाई को नीतीश ने आशा कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 1,000 रुपए से बढ़ाकर 3,000 रुपए कर दिया। साथ ही, मातृ स्वास्थ्य (ममता) कार्यकर्ताओं को बच्चे के जन्म पर मिलने वाला प्रोत्साहन भत्ता 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें