Nitish Kumar Shapath Grahan: बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए JDU प्रमुख नीतीश कुमार ने बुधवार (19 नवंबर) को अन्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह तक नीतीश कुमार कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे। वह कल गुरुवार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
