करीब 12 साल पहले बिहार के मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा था कि एक नेता को देश चलाने के लिए टोपी भी पहननी पड़ती है और तिलक भी लगाना पड़ता है। लेकिन अब नीतीश कुमार का ही ऐसा वीडियो सामने आया, जिसमें वे एक मदरसे के कार्यक्रम में टोपी पहनने से इनकार करते दिखे। ये ऐसा शायद पहला मौक है, जब उन्होंने टोपी नहीं पहनी।