Get App

Raghopur Result Updates: राघोपुर से BJP प्रत्याशी सतीश कुमार 343 वोट से आगे, तेजस्वी यादव को मिल रही कड़ी टक्कर

Raghopur Seat Result Winner Losers Updates: तेजस्वी यादव 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट जीत चुके हैं और इस सीट पर रहते हुए उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता रहे हैं। यह सीट वैशाली जिले के तहत आती है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 1:41 PM
Raghopur Result Updates: राघोपुर से BJP प्रत्याशी सतीश कुमार 343 वोट से आगे, तेजस्वी यादव को मिल रही कड़ी टक्कर
Raghopur Result Updates: शुक्रवार को बिहार के सभी 38 जिलों में 46 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आज, 14 नवंबर को मतगणना हो रही है। बिहार विधानसभा के सदस्यों की संख्या 243 है। बहुमत के लिए 122 सीट चाहिए। मतगणना शुक्रवार को राज्य के सभी 38 जिलों में 46 केंद्रों पर की जा रही है। वोटिंग में इस्तेमाल हुई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। चुनाव बाद के सभी सर्वेक्षणों में एनडीए जीतती हुई नजर आ रही है। वहीं महागठबंधन को भरोसा है कि इस बार राज्य में उनकी सरकार बनेगी।

राघोपुर विधानसभा सीट की बात करें तो इस पर BJP से सतीश कुमार यादव, RJD से तेजस्वी यादव, AAP से राजू कुमार, JJD से प्रेम कुमार और NCP से अनिल सिंह समेत कुछ और कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ा है। 2020 के चुनाव में यहां से तेजस्वी यादव जीते थे। उनके पिता लालू प्रसाद यादव इस सीट से 2 बार और मां राबड़ी देवी 3 बार जीते हैं। दोनों ने इस सीट से मुख्यमंत्री पद संभाला।

Bihar Chunav Seats Results 2025 Live

तेजस्वी यादव भी 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट जीत चुके हैं और इस सीट पर रहते हुए उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता रहे हैं। तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ा है। राघोपुर और महुआ सीट दोनों वैशाली जिले के तहत आती हैं। तेज प्रताप जनशक्ति जनता दल यानि कि जेजेडी के अध्यक्ष हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें