कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मजाकिया अंदाज में ही सही, लेकिन मीडिया के सामने खुद ही अपनी शादी की बात छेड़ दी। उन्होंने कहा कि RJD सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव से इस पर "बातें चल रही हैं"। दरअसल, यह टिप्पणी लालू प्रसाद के उस पुराने सुझाव पर थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अब शादी कर लेनी चाहिए। 55 साल के राहुल गांधी ने यह बयान बिहार के अररिया जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई।