Tejashwi Yadav Voter ID Card Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने शनिवार (2 गस्त) को दावा किया कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत चुनाव आयोग की तरफ से जारी नए वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे को निराधार करार दिया है। बीजेपी ने रविवार को आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने दो वोटर आईडी कार्ड रखकर अपराध किया है।