Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार (16 सितंबर) को बादल फटने और रात भर हुई भारी बारिश से भीषण तबाही मची। इसमें कम से कम पांच लोग बह गए और 500 से अधिक लोग विभिन्न स्थानों पर फंस गए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई और बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। इससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मंडी जिले में एक बस स्टैंड जलमग्न हो गया।