Get App

Rain News: कई राज्यों में बारिश का कहर! महाराष्ट्र और हिमाचल में 6 लोगों की मौत, उत्तराखंड में 5 लोग बहे

Rains News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को बादल फटने और रात भर हुई भारी बारिश से भीषण तबाही मची। इसमें कम से कम पांच लोग बह गए और 500 से अधिक लोग विभिन्न स्थानों पर फंस गए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। इससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 5:09 PM
Rain News: कई राज्यों में बारिश का कहर! महाराष्ट्र और हिमाचल में 6 लोगों की मौत, उत्तराखंड में 5 लोग बहे
Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है

Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार (16 सितंबर) को बादल फटने और रात भर हुई भारी बारिश से भीषण तबाही मची। इसमें कम से कम पांच लोग बह गए और 500 से अधिक लोग विभिन्न स्थानों पर फंस गए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में रातभर हुई भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई और बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। इससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मंडी जिले में एक बस स्टैंड जलमग्न हो गया।

महाराष्ट्र के हालात

महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार (16 सितंबर) को एक विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और अन्य बचाव दल प्रभावित जिलों में लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे हुए हैं। मराठवाड़ा के आठ में से पांच जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई। इसमें बीड में सबसे अधिक 143.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके बाद नांदेड़ में 131.6 मिमी और जालना में 121.4 मिमी बारिश हुई। यह आंकड़े मंगलवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि के हैं।

नदियां उफान पर हैं। निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। इससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे बीड और अहिल्यानगर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन क्षेत्रों में बचाव एवं राहत अभियान चलाया गया और 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

एनडीआरएफ ने स्थानीय प्रशासन को लोगों को निकालने और आपातकालीन राहत कार्यों में सहायता के लिए राज्य भर में 12 टीम तैनात की हैं। राज्य एजेंसियों और जिला प्रशासनों ने भी दमकल, पुलिस इकाइयों और स्थानीय स्वयंसेवकों को तैनात किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, बीड जिले में वर्षा से संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि नागपुर में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। अधिकारी बांधों, नदियों और संवेदनशील गांवों की निगरानी कर रहे हैं जबकि मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों में चेतावनी जारी की गई है क्योंकि अभी भी मानसून सक्रिय है।

हिमाचल में भी हालात खराब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें