Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विपक्ष की राजद और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के महागठबंधन ने अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पटना में गुरुवार 12 जून को सीट बंटवारे को लेकर एक बैठक में हुई जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (मार्क्सिस्ट), सीपीआई (एमएल) लिबरेशन और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने हिस्सा लिया। इस बैठक में फैसला लिया गया कि हर पार्टी संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी। यह सूची उम्मीदवारों की जीत की संभावना और जमीनी ताकत के आधार पर बनाई जानी हैं। सीट बंटवारे के अलावा विपक्षी गठबंधन ने गुरुवार की बैठक में अपने मुख्य चुनावी एजेंडे और अभियान रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया।