Get App

Bihar Election 2025: सीट बंटवारे पर महागठबंधन की कसरत शुरू, एनडीए के साथ रह चुकी पार्टी की नजर डिप्टी सीएम पर

Bihar Assembly Election 2025: बिहार की अगली विधानसभा के लिए चुनावी प्रक्रिया अगले कुछ महीने में शुरू होने वाली है। इसे लेकर राज्य में हलचल शुरू हो चुकी है। महागठबंधन ने इसे लेकर सीटों के बंटवारे पर बातचीत शुरू कर दी है जिसे लेकर गुरुवार को पटना में विपक्षी गठबंधन की बैठक। जानिए कि इस बैठक में क्या-क्या हुआ?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 12:57 PM
Bihar Election 2025: सीट बंटवारे पर महागठबंधन की कसरत शुरू, एनडीए के साथ रह चुकी पार्टी की नजर डिप्टी सीएम पर
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विपक्ष की राजद और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के महागठबंधन ने अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विपक्ष की राजद और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के महागठबंधन ने अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पटना में गुरुवार 12 जून को सीट बंटवारे को लेकर एक बैठक में हुई जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (मार्क्सिस्ट), सीपीआई (एमएल) लिबरेशन और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने हिस्सा लिया। इस बैठक में फैसला लिया गया कि हर पार्टी संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी। यह सूची उम्मीदवारों की जीत की संभावना और जमीनी ताकत के आधार पर बनाई जानी हैं। सीट बंटवारे के अलावा विपक्षी गठबंधन ने गुरुवार की बैठक में अपने मुख्य चुनावी एजेंडे और अभियान रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया।

पार्टीवाइज क्या है विचार

बैठक में गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने कथित तौर पर सहयोगियों को अपनी सीट की मांग रखने से पहले मजबूत दावेदारों को प्राथमिकता देने की सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक राजद नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहले ही अप्रैल में कांग्रेस नेतृत्व से कह चुके हैं कि आखिरी समय में बातचीत से बचना चाहिए। राजद (आरजेडी) का मानना ​​है कि वर्ष 2020 में कांग्रेस को 70 सीटें देकर गठबंधन ने गलती की, क्योंकि विधानसभा चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस के खराब परफॉर्मेंस के चलते महागठबंधन कमजोर पड़ गई।

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी अभी सीटों की संख्या तय नहीं की है लेकिन यह क्वालिटी सीट की मांग कर रही है। कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में 70 में से सिर्फ 19 सीटें ही जीती थीं तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस को सीट बंटवारे को लेकर थोड़ी हिचकिचाहट है लेकिन वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे पर अपने दावे को मजबूती से रख रही है। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिहार में तीन सीटें जाती थीं। कुछ समय पहले एक मीडिया इंटरव्यू में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा था कि पार्टी की चुनावी तैयारियां पूरी हैं और सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें