Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: छत्तीसगढ़ में विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त देने के बाद अब नगर निकाय चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूपड़ा साफ कर दिया है। बीजेपी मेयर के सभी 10 पदों पर शानदार जीत हासिल की है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सत्ताधारी दल बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में मेयर पद तथा 35 नगर पालिका परिषदों और 81 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। राज्य के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों में हुए आम चुनावों के लिए शनिवार (15 फरवरी) को मतगणना हुई।