Get App

Chhattisgarh Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी 10 सीटों पर BJP का कब्जा

Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मेयर के सभी 10 पदों पर शानदार जीत हासिल की है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सत्ताधारी दल बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में मेयर पद तथा 35 नगर पालिका परिषदों और 81 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है

Akhileshअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 7:15 PM
Chhattisgarh Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी 10 सीटों पर BJP का कब्जा
Chhattisgarh Nikay Chunav Results: छत्तीसगढ़ के 10 मेयर, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों में हुए आम चुनावों के लिए शनिवार को मतगणना हुई

Chhattisgarh Municipal Election Result 2025: छत्तीसगढ़ में विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त देने के बाद अब नगर निकाय चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूपड़ा साफ कर दिया है। बीजेपी मेयर के सभी 10 पदों पर शानदार जीत हासिल की है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सत्ताधारी दल बीजेपी ने सभी 10 नगर निगमों में मेयर पद तथा 35 नगर पालिका परिषदों और 81 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। राज्य के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों में हुए आम चुनावों के लिए शनिवार (15 फरवरी) को मतगणना हुई।

अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि आठ नगर पालिका परिषदों और 22 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर विपक्षी दल कांग्रेस ने जीत दर्ज की। जबकि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक नगर पालिका परिषद और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने एक नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। अधिकारियों ने बताया कि पांच नगर पालिका परिषदों और 10 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना कब्जा जमाया।

उन्होंने बताया कि रुझानों के अनुसार बीजेपी अधिकांश वार्डों में जीत चुकी है या आगे है। फिलहाल, निकाय चुनावों के लिए मतगणना अभी जारी है। नगर निकाय चुनावों मेंबीजेपी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे ऐतिहासिक दिन करार दिया। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा।

साय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, "आज का दिन भारतीय जनता पार्टी और छत्तीसगढ़ सरकार के लिए ऐतिहासिक है। यह छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा क्योंकि BJP ने नगर निकाय चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।" उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता और मतदाताओं ने BJP, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री की गारंटी और राज्य सरकार के विकास कार्यों में विश्वास जताया है, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें