CAG report highlights: नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) रिपोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार के हेल्थ मॉडल की पोल खोलकर रख दी है। रिपोर्ट में मोहल्ला क्लीनिकों के संचालन को लेकर चिंता जताई गई है, जो आम आदमी पार्टी (AAP) की सबसे लोकप्रिय हेल्थ स्कीम थी। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए ऑडिट में इन क्लीनिकों में कर्मचारियों और टॉयलेट जैसी आवश्यक सुविधाओं की कमी पाई गई है।