Delhi Election 2025 Exit Poll : दिल्ली विधानसभा चुनाव काउंटडाउन शुरु हो चुका है। राजधानी में पांच फरवरी यानी बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। वहीं मतदान के बाद आने वाले एक्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने 5 फरवरी (बुधवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच एग्जिट पोल के प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए चुनाव आयोग ने बकायदा नोटिस जारी किया है। बता दें कि पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा और उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में दो उपचुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं इन सभी चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।