Get App

'शीशमहल AAP के धोखे और झूठ का उदाहरण है': अरविंद केजरीवाल पर बरसे पीएम मोदी

Delhi Election 2025: 'नमो एप' के जरिए 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने यह दावा भी किया कि 'आप-दा' वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इतने डरे हुए हैं कि उन्हें हर दिन एक नई घोषणा करनी पड़ रही है

Akhileshअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 2:26 PM
'शीशमहल AAP के धोखे और झूठ का उदाहरण है': अरविंद केजरीवाल पर बरसे पीएम मोदी
Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि शीशमहल AAP के धोखे और झूठ का उदाहरण है

Delhi Assembly Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (22 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए 'आपदा' करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जब इससे मुक्ति मिलेगी तभी दिल्ली को 'विकसित भारत' की 'विकसित राजधानी' बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली वाले AAP वालों की 'आप-दा' और उनके झूठ एवं फरेब से अब ऊब चुके हैं। AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'शीशमहल AAP के धोखे और झूठ का उदाहरण है।'

'नमो एप' के जरिए 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने यह दावा भी किया कि 'आप-दा' वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इतने डरे हुए हैं कि उन्हें हर दिन एक नई घोषणा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, "दिल्ली वाले आप वालों की आप-दा और उनके झूठ एवं फरेब से अब ऊब चुके हैं। पहले कांग्रेस ने और फिर आप वालों की आप-दा ने दिल्ली के लोगों से बहुत विश्वासघात किया है।"

उन्होंने कहा, "ये आप-दा वाले अब हर दिन एक नई घोषणा कर रहे हैं। इसका मतलब है कि उनको रोज पराजय की नई-नई खबरें मिल रही हैं। ये इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज सुबह एक नई घोषणा करनी पड़ रही है। लेकिन अब दिल्ली की जनता इनका खेल समझ गई है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिनों वे अपने चुनावी सभाओं में दावा करते फिरते हैं कि फिर आएंगे, लेकिन अब जनता उन्हें बोलती है कि वे फिर खाएंगे।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से 'आप-दा' वालों की पोल खोलने और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि पांच फरवरी को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए, भले ही ठंड कितनी भी क्यों न हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें