दिल्ली विधासभा के चुनावों में बीजेपी इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। बीजेपी आलाकमान ने केंद्रीय मंत्रियो और सांसदो के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं को भी हर विधानसभा क्षेत्र मे जमीन पर काम करने की जिम्मेदारी सौंप दी है। आलाकमान ने इन नेताओं को हर सीट पर पिछली बार की तुलना में वोट बढ़ाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। सूत्रों के मुताबिक, आला नेताओ को ये लक्ष्य दिया गया है कि हर सीट पर पिछली बार की तुलना में 20,000 वोट ज्यादा लाने में जुट जाएं। इन नेताओं को यह लक्ष्य भी दिया गया है कि हर बूथ पर कम से कम 50 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिले और वो ये भी सुनिश्चित करें कि हर बूथ पर पिछली बार की तुलना में ज्यादा मतदान हो। खास बात ये कि इन नेताओं को चुनाव प्रचार से दूर रह कर लोगों के बीच काम करना है।