Get App

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए फलौदी सट्टा बाजार ने बदला अपना अनुमान, VIP सीटों का भी बताया हाल

दिल्‍ली में 10 साल से लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार है। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP जीत की हैट्रिक के इरादे से मैदान में है। हालांकि, 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि कौन सा प्रत्याशी विधायक पर तब्दील हुआ और किसकी जमानत जब्त हुई। दिल्‍ली चुनाव नतीजों से पहले राजस्‍थान के फलोदी सट्टा बाजार के हवाले से दिल्‍ली की सभी 70 सीटों पर हार-जीत के अनुमान सामने आए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 11:22 PM
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए फलौदी सट्टा बाजार ने बदला अपना अनुमान, VIP सीटों का भी बताया हाल
दिल्ली चुनाव के लिए फलौदी सट्टा बाजार ने बदला अपना अनुमान

Phalodi Satta Bazar: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 होने में बस अब दो दिन शेष हैं। राजधानी में 5 फरवरी को वोटिंग होनी है और चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को आएगा। दिल्‍ली में 10 साल से लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार है। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP जीत की हैट्रिक के इरादे से मैदान में है। हालांकि, 8 फरवरी को ही पता चलेगा कि कौन सा प्रत्याशी विधायक पर तब्दील हुआ और किसकी जमानत जब्त हुई। दिल्‍ली चुनाव नतीजों से पहले राजस्‍थान के फलोदी सट्टा बाजार के हवाले से दिल्‍ली की सभी 70 सीटों पर हार-जीत के अनुमान सामने आए हैं।

क्या कहता है फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान?

चुनावों की घोषणा के समय, फलौदी सट्टा बाजार के अनुमानों में AAP को बढ़त दिखाई गई थी और 70 सदस्यीय विधानसभा में 36 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था। हालांकि, चुनावों से दो हफ्ते पहले, बाजार ने अपने अनुमानों में कुछ बदलाव किया है। आम आदमी पार्टी (AAP): सत्तारूढ़ AAP, जिसने पिछले दो चुनावों में 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटें जीतकर जीत हासिल की थी, सत्ता में लगातार तीसरी बार आने की उम्मीद कर रही है।

अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही पार्टी को इस बार काफी कम सीटें मिलने की उम्मीद है।चुनाव की घोषणा के समय फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार, AAP को 37 से 39 सीटें मिलने का अनुमान था। हालांकि, नए अनुमानों के अनुसार AAP को 38 से 40 सीटें मिलती दिख रही हैं, जो सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में भावना में मामूली उछाल का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें