दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। दिलचस्प बात ये भी है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जिन 12 सीटों पर प्रचार किया था। वहां आम आदमी पार्टी को तगड़ा नुकसान हुआ है। इनमें पार्टी लीडर अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीटें भी शामिल थीं। जहां खुद ये बड़े नेता भी हार गए। इस हार के बाद पार्टी के भीतर और पंजाब की राजनीति में नई चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। इस बीच कांग्रेस ने एक ऐसा दावा किया है, जिससे सियासी गलियारे में भूचाल आ गया है।