Results 2025: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद सत्ता पर आसीन होने की ओर अग्रसर है। आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद दिल्ली सचिवालय को सील कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्य सचिव ने सेफ्टी ऑफ रिकॉर्ड का हवाला देते हुए सरकारी फाइलों को सुरक्षित रखने के लिए आदेश जारी किया है। मुख्य सचिव ने एक आदेश में कहा है कि किसी भी फाइल से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि सुरक्षा चिंताओं और रिकॉर्ड की सुरक्षा को संबोधित करने के लिए यह अनुरोध किया जाता है कि GAD की अनुमति के बिना कोई भी फाइल, दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर नहीं ले जाया जा सकता है।
