पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित आम आदमी पार्टी (AAP) के 90 से ज्यादा विधायक और लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के 13 सांसद दिल्ली की हार के कुछ दिनों बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए मंगलवार को दिल्ली के कपूरथला हाउस पहुंचे। ये बड़ी बैठक करीब 25 मिनट ही चली। इससे अब केजरीवाल के अगले कदम और उनके राजनीतिक भविष्य पर अटकलें शुरू हो गई हैं, क्योंकि वह न तो अब मुख्यमंत्री हैं, न सांसद हैं और न ही विधायक हैं।