आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है और अब भी पूरी मजबूती के साथ डटी हुई है। फिल्म की सफलता से खुश आमिर और अब अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं। यूं तो उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, मगर एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें वो 27 साल बाद फिर गाना गाने जा रहे हैं।