Get App

Abhishek Bachchan: 'मेरा परिवार भी शामिल...' ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी!

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू में कहा अब वह अफवाहों को पहले की तरह नजरअंदाज नहीं कर पाते, क्योंकि अब उनके पास एक परिवार है जिसकी उन्हें परवाह है और जिसकी उन्हें सुरक्षा करनी है। अभिषेक बच्चन जल्द ही अपनी नई फिल्म 'कालीधर लापता' में नजर आने वाले हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2025 पर 11:14 PM
Abhishek Bachchan: 'मेरा परिवार भी शामिल...' ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी!
अगर मैं कुछ स्पष्ट भी कर दूं, तो लोग उसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर देंगे

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'कालीधर लापता' को लेकर चर्चा में बने हुए है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 4 जुलाई को रिलीज हो रही है। एक्टर अभी अपने फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी है। मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरें आ रही थी। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है।

हाल ही में ETimes के साथ बातचीत में, अभिषेक ने इस बारे में खुलकर बात की है। अभिषेक ने कहा, इस तरह की लगातार गलत सूचनाएं न केवल उन पर बल्कि उनके पूरे परिवार के लिए तकलीफदेह होती हैं।

अभिषेक ने क्या कहा

उन्होंने कहा, "पहले मेरे बारे में कुछ भी कहा जाता था तो उसका मुझ पर कोई असर नहीं होता था। लेकिन आज मेरे पास एक फैमिली है और अब ऐसी बातें वाकई परेशान करती हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें