Get App

Nishanchi: अनुराग कश्यप की 'निशानची' का दमदार पोस्टर हुआ आउट, टीज़र रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Nishanchi: एक्शन से भरपूर धमाकेदार टीज़र से ठीक पहले रिलीज हुआ अमेजन MGM स्टूडियोज की 'निशानची' का जबरदस्त पोस्टर। एक्शन से भरपूर इस फिल्म का टीजर भी जल्द रिलीज होने वाला है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 07, 2025 पर 3:59 PM
Nishanchi: अनुराग कश्यप की 'निशानची' का दमदार पोस्टर हुआ आउट, टीज़र रिलीज डेट का हुआ ऐलान
अनुराग कश्यप की'निशानची' का दमदार पोस्टर हुआ रिलीज

Nishanchi: अमेजन MGM स्टूडियोज इंडिया ने अपनी आने वाली फिल्म निशानची की पहली झलक से ही दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी का तड़का लगाकर पेश की गई इस झलक ने दिखाया कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और हंसी से भरपूर पल होंगे।

कहानी दो भाइयों की है, जो दिखने में एक जैसे हैं। लेकिन उनकी सोच और जिंदगी के रास्ते एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। उनके किए गए फैसले ही उनके भाग्य को तय करते हैं। उत्साह को और बढ़ाते हुए, फिल्म निशानची का एक नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें यह धमाकेदार ऐलान किया गया है कि फिल्म का टीज़र कल, 8 अगस्त को रिलीज़ होगा।

यह पोस्टर देसी सिनेमा की पूरी झलक दिखाता है यानी बोल्ड, अलग-अलग भावनाओं से भरा और पूरी तरह से ड्रामे से भरपूर। यह एक ऐसी कहानी का वादा करता है जहां प्यार, बदला और किस्मत आपस में टकराते हैं। यह फिल्म ऐश्वर्य ठाकरे की एक्टिंग की शानदार शुरुआत है, जिसमें वह एक दमदार डबल रोल में दिखेंगे। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनीका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे।

जार पिक्चर्स के बैनर तले अजय राय और रंजन सिंह द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म निशानची को फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और कहानी लिखी है प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने। तैयार हो जाइए गोलियों की गूंज, धोखे की कहानी और भाइयों के रिश्ते की जंग देखने के लिए…19 सितंबर से सिर्फ सिनेमाघरों में!

R Madhavan: आर माधवन ने खोला बड़ा राज, बोले क्यों नहीं करते बालों में कलर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें