Get App

Baahubali The Epic के साथ 10 साल बाद परदे पर फिर लौट रहे हैं अमरेंद्र बाहुबली

Baahubali The Epic के साथ अमरेंद्र बाहुबली 10 साल बाद फिर से परदे पर वापसी कर रहे हैं। इसी के साथ ये सवाल एक बार फिर उठने लगा है कि ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।’ बाहुबली द बिगनिंग की 10वीं एनीवर्सरी पर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपने एक्स हैंडल पर फैंस के लिए फिल्म के पोस्टर के साथ खास एनाउंसमेंट की।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 11:33 PM
Baahubali The Epic के साथ 10 साल बाद परदे पर फिर लौट रहे हैं अमरेंद्र बाहुबली

प्रभास स्टारर फिल्म Baahubali: The Beginning के आज 10 साल पूरे हो गये। इस मौके पर निर्देशक एसएस राजामौली ने अमरेंद्र बाहुबली के परदे पर लौटने की एनाउंसमेंट कर फैन्स को साप्राइज दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान किया और ये भी बताया कि ये फिल्म दो पार्ट में होगी।

Baahubali: The Beginning फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत सहित पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी। इस फिल्म में पैन-इंडिया स्टार प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दग्गुबाती, राम्या कृष्णन, नसीर और सत्यराज का मेन रोल था। एसएस राजामौली ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि Baahubali The Epic 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। 'बाहुबली' सिरीज फिल्मों की डुओलॉजी है। इसमें प्रभास द्वारा निभाये सिवुडू नाम के ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जो जिंदगी के अतीत के रहस्यों से परदा उठाता है और सिंहासन पर अपना सही स्थान लेता है।

क्या है Baahubali the Epic

बाहुबली द एपिक 5.25 घंटे की फिल्म होगी, जिसमें बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली: द कन्क्लूजन (2017) का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इसमें सिवुडू की कहानी एक बार फिर दर्शकों के सामने होगी। इस पार्ट में सिवुडू अपने अतीत की सच्चाई से रूबरू होता है और सिंहासन पर अपनी जगह बनाता है। इसके साथ ही बाहुबली और कटप्पा से जुड़ा वो सवाल भी होगा, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’। यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालग और हिंदी में रिलीज होगी।

बाहुबली ने जीते थे कई अवॉर्ड

इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड भी मिले थे। इसमें बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स शामिल हैं। ये आज भी छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म है और इसकी हिंदी डब्ड वर्जन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डब्ड फिल्म है। सैकनिल्क के मुताबिक, बाहुबली ने दुनिया भर में 650 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि बाहुबली 2 ने 1788.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। बाहुबली सिरीज तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। इससे पहले दंगल और पुष्पा 2: द रूल का स्थान है। इस फिल्म की रिलीज के साथ ये देखना दिलचस्प होगा कि राजामौली फिल्म जगत में दो पार्ट वाली फिल्मों का चलन शुरू करने में कामयाब होते हैं या नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें