Market Views: 03 अक्टूबर को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ। अक्टूबर के पहले हफ्ते में वीकली आधार पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और डीएसपी निफ्टी 500 फ्लेक्सीकैप क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए डीएसपी म्यूचुअल फंड के Head Passive Investments & Products अनिल घेलानी (Anil Ghelani) ने कहा कि GST रिफॉर्म्स से कॉरपोरेट अर्निंग्स बढ़ने की संभावना है। US में रेट कट होने पर FPI/ FII भारत आएंगे। बाजार में अनिश्चितता को लेकर टेंशन जारी है। बाजार को अभी भी इवेंट रिस्क का डर है। टैरिफ और युद्ध को लेकर खतरा बरकरार है।