Get App

Anurag Kashyap: 'निशानची' से पहले देखें अनुराग की वो फिल्मी जोड़ियां, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर आते मचाया बवाल

Anurag Kashyap: निशानची में ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो की जोड़ी धमाल मचाने वाले हैं। लेकिन इससे पहले अनुराग कश्यप की हिट जोड़ियां तापसी पन्नू-विक्की कौशल से लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी-हुमा कुरैशी पर एक नजर डालते हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 24, 2025 पर 12:46 PM
Anurag Kashyap: 'निशानची' से पहले देखें अनुराग की वो फिल्मी जोड़ियां,  जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर आते मचाया बवाल
'निशानची' से पहले देखें अनुराग कश्यप की फेमस फिल्मी जोड़ियां

Anurag Kashyap: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप बिना किसी शक भारतीय सिनेमा के बेहतरीन फिल्ममेकरों में से एक हैं। उन्हें न सिर्फ अपनी अनोखी कहानी कहने की कला के लिए जाना जाता है बल्कि वह अपनी फिल्मों में दिलचस्प किरदारों के लिए मशहूर हैं। अनोखी कहानियां कहने और किरदारों के बीच अलग तरह की केमिस्ट्री दिखाने की काबिलियत उन्हें सबसे अलग बनाती है।

कश्यप ने दर्शकों को हर बार ऐसी जोड़ियां दी हैं, जो असली और यादगार लगे। इन जोड़ियों ने फैंस के बीच खास जगह बनाई है। उनकी सोच हमेशा सीमाओं को तोड़ती हैं और स्क्रीन पर रिश्तों को दिखाने का तरीका बदल देती है। अब, एक बार फिर, अनुराग कश्यप अपनी आने वाली फिल्म निशानची में नए अंदाज की कैमिस्ट्री और जोड़ी के साथ लौट रहे हैं। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ हो रही है और इसमें ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो नजर आएंगे। तो आइए हम उन कुछ अनोखी कैमिस्ट्री और जोड़ियों पर नजर डालते हैं जिन्हें अनुराग कश्यप ने बनाया है!

गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी

गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी ने फैज़ल खान और मोहसिना का किरदार निभाते हुए कमाल की कैमिस्ट्री से जादू बिखेरा था। उनकी जोड़ी अनोखी, असली और ताजगी से भरी लगी, और इसी चीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस तरह से यह अनुराग कश्यप की सबसे यादगार ऑन-स्क्रीन जोड़ी में से एक बन गई, जिसे आज भी उसके असलीपन के लिए खूब पसंद और सराहा जाता है।

गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में मनोज बाजपेयी और रीमा सेन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें