Get App

Uff Yeh Siyappa: उफ्फ ये सियापा से लॉन्च हुआ ए.आर. रहमान का पैपी सॉन्ग 'दिल परिंदा'

Uff Yeh Siyappa: जी. अशोक द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'उफ्फ ये सियापा' का जबरदस्त गाना रिलीज हो गया है। फिल्म में नुसरत भारुचा, नोरा फतेही का मजेदार अंदाज दिखने वाला है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 2:36 PM
Uff Yeh Siyappa: उफ्फ ये सियापा से लॉन्च हुआ ए.आर. रहमान का पैपी सॉन्ग 'दिल परिंदा'
उफ्फ ये सियापा से लॉन्च हुआ ए.आर. रहमान का पैपी सॉन्ग 'दिल परिंदा'

Uff Yeh Siyappa: उफ्फ ये सियापा फिल्म की कहानी इसके टाइटल की तरह ही बिल्कुल अनोखी है। बिना किसी डायलॉग की इस फिल्म में ए.आर. रहमान की मीठी धुनें कहानी में इमोशंस और प्यार भर देती हैं। ऐसे में यह साफ है कि म्यूजिक ही इस फिल्म की जान है। जी. अशोक द्वारा डायरेक्टेड उफ्फ ये सियापा एक साइलेंट कॉमेडी है, जिसके मजेदार ट्रेलर के रिलीज के बाद अब मेकर्स इसका फर्स्ट सॉन्ग दिल परिंदा लेकर आएं हैं। इस खुशियों से भरे अपबीट ट्रैक को खुद ए.आर. रहमान ने गाया और कंपोज भी किया है, साथ ही इसके बोल कुमार ने लिखें हैं।

फिल्म के पहले गाने दिल परिंदा में सोहम शाह, नुशरत भरूचा और नोरा फतेही साथ नजर आ रहे हैं। गाना केसरिलाल सिंह (शाह) की पत्नी यानी पुष्पा (भरूचा) के गुस्से में घर छोड़ने के बाद सपने में बुनी गई मस्ती का एहसास है। केसरिलाल जो बीवी के जाने के बाद आजादी महसूस करता है वह सपने में अपनी पड़ोसन कामिनी (फतेही) की खूबसूरती की तरफ खींचा चला जाता है।

गाने के मेकिंग के बारे में बात करते हुए ए.आर. रहमान कहते हैं, "मैं चाहता था कि दिल परिंदा का कंपोजिशन सरल, उत्साह और खुशियों से भरा लगे। क्योंकि फिल्म खामोशी के जरिए अपनी कहानी कहती है। तो, इस तरह से यह गाना अपने सुर से भावनाएं जाहिर करता है।" 'उफ्फ ये सियापा' लव फिल्म्स की पेशकश है। इसे जी. अशोक ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। 'उफ्फ ये सियापा' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

उफ्फ ये सियापा गलतियों से भरी एक अनोखी, बिना डायलॉग्स की कॉमेडी है, जिसमें केसरी लाल सिंह (सोहम शाह), एक शर्मीला आम आदमी है, जो खुद को एक मुश्किल में उलझा बैठता है। केसरी लाल सिंह की पत्नी पुष्पा (नुसरत भरुचा) उसे छोड़कर चली जाती है, दरअसल उसे लगता है कि उसका पति अपनी पड़ोसन कामिनी (नोरा फतेही) के साथ फ्लर्ट कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें