Get App

War 2: वॉर 2 में इंटरवल के बाद होगी जूनियर एनटीआर की एंट्री? अयान मुखर्जी ने दिया बड़ा हिंट

War 2: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' 14 अगस्त सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच अयान ने खुलासा किया कि जूनियर एनटीआर का एंट्री सीक्वेंस वॉर 2 का मेन अटरेक्शन होने वाला है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 1:28 PM
War 2: वॉर 2 में इंटरवल के बाद होगी जूनियर एनटीआर की एंट्री? अयान मुखर्जी ने दिया बड़ा हिंट
वॉर 2 में जूनियर एनटीआर की एंट्री पर निर्देशक अयान मुखर्जी का बड़ा खुलासा

War 2: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर वाईआरएफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म, वॉर 2 के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। निर्माताओं ने 10 अगस्त को हैदराबाद में फिल्म के लिए एक प्री-रिलीज़ इवेंट आयोजित किया, जहां अयान मुखर्जी ने 14 अगस्त को दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिलने की बात कही। उन्होंने जूनियर एनटीआर के फिल्म के दूसरे भाग में ही एंट्री करने की अफवाहों पर रिएक्ट किया है।

जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एंट्री इंटरवल पर होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर, अयान ने कहा, "हम इतने समझदार हैं कि ऐसी फ़िल्म नहीं बनाते, जहां वह सिर्फ़ इंटरवल पर ही एंट्री करते हैं। इतनी समझ तो हममें है। लेकिन मैं आपको यकीन दिला सकता हूं कि जूनियर एनटीआर की एंट्री फ़िल्म के सबसे ख़ास आकर्षणों में से एक है और आपको वॉर 2 देखकर ख़ुद ही यह पता लग जाएगा।

अयान ने 14 अगस्त को दर्शकों को मिलने वाले बड़े सरप्राइज़ के बारे में आगे बात करते हुए कहा, "मुझे पता है कि हमारे ट्रेलर और गानों की वजह से, खासकर देश के साउथ हिस्से में, फिल्म देखने के लिए काफ़ी उत्साह है। लेकिन असल में, मुझे लगता है कि 14 अगस्त को जब फिल्म रिलीज़ होगी, तो सभी को एक स्पेशल सरप्राइज़ मिलेगा। क्योंकि फिल्म की कहानी और फिल्म की असली आत्मा, हमने अभी तक बिल्कुल भी उजागर नहीं की है। मैं वाकई उस अनुभव को महसूस करने के लिए एक्साइटेड हूं।"

वेक अप सिड, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन - शिवा और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, वॉर 2, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फ्रेंचाइजी है और 2019 की हिट फिल्म वॉर का सीक्वल है। ऋतिक रोशन इस सीक्वल में कबीर की अपनी भूमिका में कमबैक कर रहे हैं, जूनियर एनटीआर खलनायक और कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

वॉर 2' 14 अगस्त को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। सिनेमाघरों में इसका क्लैश रजनीकांत की 'कुली' से होगा और फैंस यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि कौन बाज़ी मारेगा। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, 'वॉर 2', जो वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को एक साथ ला रही है। यह फिल्म जूनियर एनटीआर की पहली बॉलीवुड फिल्म भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें