फिल्म इंडस्ट्री में इस समय नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म 'Ramayana' खूब सुर्खियां बटोर रही है। उनकी इस फिल्म में पैन इंडिया एक्टर्स की मौजूदगी है। इसके साथ ही सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि इस फिल्म में कौन क्या किरदार निभा रहा है। हिंदू धर्म के महाकाव्य रामायण में कई अहम किरदार हैं और इस पर आधारित फिल्म का मतलब है एक फिल्म में कई एक्टर्स की मौजूदगी। इसलिए इसकी स्टारकास्ट की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर इसकी स्टारकास्ट को लेकर काफी दबाव था। इसका खुलासा उन्होंने खुद रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में किया।