Get App

तो इसलिए नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर बने हैं राम, मुकेश छाबड़ा ने बताई असली वजह

मुकेश छाबड़ा नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के कास्टिंग डायरेक्टर हैं। इस मेगास्टार फिल्म में अलग-अलग रोल निभाने के लिए उन्होंने एक्टर का चुनाव किस कारण से किया, इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान किया। उन्होंने फिल्म के हर कैरेक्टर को चुनने पर खुल कर बात की।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 7:07 PM
तो इसलिए नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर बने हैं राम, मुकेश छाबड़ा ने बताई असली वजह

फिल्म इंडस्ट्री में इस समय नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म 'Ramayana' खूब सुर्खियां बटोर रही है। उनकी इस फिल्म में पैन इंडिया एक्टर्स की मौजूदगी है। इसके साथ ही सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि इस फिल्म में कौन क्या किरदार निभा रहा है। हिंदू धर्म के महाकाव्य रामायण में कई अहम किरदार हैं और इस पर आधारित फिल्म का मतलब है एक फिल्म में कई एक्टर्स की मौजूदगी। इसलिए इसकी स्टारकास्ट की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर इसकी स्टारकास्ट को लेकर काफी दबाव था। इसका खुलासा उन्होंने खुद रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में किया।

मुकेश ने फिल्म के सभी एक्टर्स पर खुल कर बात की। उन्होंने इस राज पर से परदा हटाया कि राम के रोल के लिए रणबीर कपूर का चुनाव क्यों किया गया, और लक्ष्मण के लिए एक नए एक्टर को क्यों कास्ट किया गया। मुकेश छाबड़ा नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में कास्टिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि रणबीर कपूर को राम के रूप में क्यों चुना गया और लक्ष्मण के किरदार के लिए एक नए अभिनेता को क्यों लिया गया। इसी पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि रामायण का सीक्वल भी आ सकता है, और उसके लिए भी कास्टिंग चल रही है।

फिल्म में रणबीर कपूर को राम के रोल के लिए कास्ट करने पर उन्होंने कहा कि रणबीर के चेहरे पर एक मासूमियत है और उनकी पर्सनालिटी में सादगी नजर आती है, जो राम के किरदार के लिए जरूरी थी। उन्होंने कहा कि नितेश ने बहुत पहले ही सोच लिया था कि वो रणबीर को ही राम के लिए कास्ट करेंगे।

यूं तो इस फिल्म के सभी रोल बेहद अहम हैं, लेकिन राम के बाद फिल्म में सबसे अहम किरदार लक्षमण का था। इसके लिए एक्टर का चुनाव करने में काफी समय लगा। मगर अब जिसे चुना गया है वो बहुत प्यारे कलाकार हैं। छाबड़ा ने कहा, ‘लक्षमण के लिए जिन्हें कास्ट किया गया है, उनके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं। अभी सिर्फ इतना ही कहूंगा कि वो बहुत प्यारे एक्टर हैं और इस रोल के लिए परफेक्ट हैं।’ उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा ऑडिशन लक्षमण जी के रोल के लिए ही हुए। पहले हमने जिन्हें एप्रोच किया था, उनके मना करने के बाद हमने इस नए एक्टर को लिया है। ये उनकी पहली फिल्म है और वो बहुत टैलेंटेड हैं। मेरा मानना है कि लोगों को उनका काम पसंद आएगा।

इसके अलावा उन्होंने हनुमान के रोल में सनी देओल के चुनाव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हनुमान के रोल के लिए हम एक ऐसा एक्टर चाहते थे, जिसे ऑडियंस का प्यार मिल चुका है। इसके अलावा उनकी बॉडी और चेहरे का सादापन भी इस रोल के लिए सनी को परफेक्ट बनाता है।

छाबड़ा ने एक दूसरे सबसे अहम रोल पर भी कास्टिंग के बारे में बताया। ये कैरेक्टर कोई और नहीं रावण का है। इस रोल के लिए उन्हें एक ऐसा एक्टर चाहिए था, जिसके चेहरे पर क्रूरता के साथ-साथ प्यार भी नजर आए। आखिर रावण को अपनी बहन से बहुत प्यार था। ये कॉम्बिनेशन हमें साउथ के एक्टर यश में देखने को मिला।

4000 करोड़ होगा 'रामायण' का बजट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें