Get App

कैसे हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत? इस केस में CBI ने कोर्ट में दाखिल की अपनी रिपोर्ट

14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए। उनकी मौत से पूरे देश में सनसनी फैल गई और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची। अब इस केस में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2025 पर 11:04 PM
कैसे हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत? इस केस में CBI ने कोर्ट में दाखिल की अपनी रिपोर्ट
CBI ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है।

Sushant Singh Rajput Case: CBI ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सीबीआई की ओर से शनिवार (22 मार्च,2025) को सुशांत सिंह राजपूत केस में दाखिल की गई फाइनल रिपोर्ट में मौत की असली वजह सुसाइड ही बताई गई है। बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर में मृत पाए गए थे, जिसके बाद कई सवाल उठे थे। वहीं बाद में इस केस की चांज CBI को सौंपी गई थी।

क्लोजर रिपोर्ट दाखिल 

बता दें कि 14 जून 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए। उनकी मौत से पूरे देश में सनसनी फैल गई और मामले की जांच मुंबई पुलिस से लेकर CBI तक पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटना) बताया गया था, जो फांसी लगाने से हुआ था। जानकारी के मुताबिक एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जहर देने और गला घोंटने की आशंकाओं को खारिज किया, सीबीआई ने इसी रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच को पूरा किया।

बता दें कि CBI ने अगस्त 2020 में केस अपने हाथ में लिया और कई वर्षों तक जांच जारी रखी। हालांकि, अब सीबीआई ने दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें