Chhorii 2 Review: बॉलीवुड में हर साल कोई ना कोई हॉरर फिल्में रिलीज होती रहती है। इस हॉरर फिल्मों में हम अक्सर पुरानी हवेली, धुंध से भरे रास्ते और अचानक से सुनाई देने वाली चीखें सुनते हैं। पर कुछ हॉरर फिल्में ऐसी होती है कि जो हमें डराती भी है और साथ ही हमारे दिमाग पर एक गहरा असर भी छोड़ती है। ऐसी ही एक फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है 'छोरी 2'। ये फिल्म साल 2021 में आई 'छोरी' का सीक्वल है, जो 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है।