Get App

Cinema Ka Flashback: हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन, जो कभी नहीं बनना चाहता था एक्टर, हीरो से ज्यादा वसूल करता था फीस

Cinema Ka Flashback: अरे ओ बरखुरदार...अपनी कड़क आवाज से सबके रोंगटे खड़े कर देने वाले प्राण हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े विलेन थे। उस दौर में उनका रुतबा देखने लायक होता है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर कभी भी एक्टिंग फील्ड में अपना करियर नहीं बनाना चाहते थे।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 5:00 AM
Cinema Ka Flashback: हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन, जो कभी नहीं बनना चाहता था एक्टर, हीरो से ज्यादा वसूल करता था फीस
हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन...

Cinema Ka Flashback: एक जमाना था जब हिंदी फिल्मों का मेन आकर्षण हीरो-हीरोइन नहीं, बल्कि फिल्म में विलेन हुआ करता था। खास कर 60 से लेकर 80 के दशक तक, हर फिल्म का मेन एक्टर विलेन ही होता था। वहीं अगर फिल्म में विलेन प्राण हो तो क्या ही कहना। हर बड़े से बड़ा सुपरस्टार उनके सामने फीका पड़ जाता था। चाहे कितने बड़े सितारे ही क्यों न मेन लीड में हो, प्राण पूरी लाइम लाइट चुरा लेते थे। पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में जन्मे प्राण कृष्ण सिकंद ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि वह एक दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह कहलाएंगे।

काफी कम लोगों को पता है कि प्राण साहब ने कभी भी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था। उन पर फोटोग्राफी का खुमार चढ़ा हुआ था। उन्होंने अपने पैशन के लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया। कुछ दिन दिल्ली में काम भी किया, लेकिन मन मुताबिक काम नहीं मिला तो वह लाहौर पहुंच गए। एक दिन वहां वह एक पान की दुकान के सामने पान खाने पहुंचे। इसी जगह पर लेखक वली मोहम्मद वली की उन पर नजर पड़ी और फिल्मों के लिए उनसे बात कर ली गई। बिना मन के प्राण ने उनके साथ फिल्म ‘यमला जट्ट’ शूट की। फिल्म ने सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे।

प्राण साहब को एक्टर नहीं बनना था। लेकिन उन्होंने फिर भी ये फिल्म की थी। उनके साथ फिल्म में नूरजहां नजर आई थीं। खास बात ये थी कि एक्ट्रेस की भी ये डेब्यू ही फिल्म थी। इस फिल्म के बाद प्राण एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर और बॉलीवुड के आइकॉनिक विलेन का ताज उनके सिर पर सज गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें