Gram Chikitsalaya Trailer: अमोल पाराशर और विनय पाठक की ड्रामा सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया। फैंस को ट्रेलर का पिछले काफी समय से इंतजार था। TVF के बैनर के तहत बनी इस सीरीज की ट्रेलर 30 अप्रैल को रिलीज हुआ है। गांव की पृष्ठभूमि पर बेस्ड ये सीरीज आपको हंसाने के साथ, समाज से जुड़ी बातें भी दिखाई जाएंगी। इस सीरीज की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों और आलोचकों ने इसकी खूब तारीफ की है। यह सीरीज 9 मई से ऑनलाइन देखी जा सकेगी।