Get App

Bharti Singh Pregnancy: कभी भी हो सकती हैं भारती सिंह की डिलीवरी, लाफ्टर क्वीन नहीं ठीक तबियत

Bharti Singh Pregnancy: लाफ्टर क्वीन भारती सिंह की तबियत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। जल्द ही वह अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 4:48 PM
Bharti Singh Pregnancy: कभी भी हो सकती हैं भारती सिंह की डिलीवरी, लाफ्टर क्वीन नहीं ठीक तबियत
कभी भी हो सकती हैं भारती सिंह की डिलीवरी

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह के घर में एक बार फिर खुशियां आने वाली हैं। भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने कुछ समय पहले प्रेग्नेंसी का जोरशोर से ऐलान किया था। वो अपनी पूरी फैमिली के साथ स्विटरलैंड गई थीं, वहीं से उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर सबको चौंका दिया था। भारती सिंह यूट्यूब पर व्लॉग में अपनी हर अपडेट फैंस को देती हैं। फैंस को उनके वीडियो देखने में बहुत मजा आता है।

भारती सिंह ने अपने नए व्लॉग में बताया कि उनकी तबियत आजकर ठीक नहीं रह रही है। उनके शरीर में प्रोटीन का स्तर कम हो गया है। प्रेग्नेंसी में प्रोटीन कम होना अच्छी बात नहीं हैं। भारती ने कहा, 'मेरा डिलीवरी टाइम नजदीक आ रहा है। कभी भी डिलीवरी हो सकती है। सेकेंड बेबी कभी भी आ सकता है। मेरे पास बहुत काम है। मुझे प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी कराना है, लेकिन मुझे गर्मी बहुत ज्यादा लग रही है। मैं ढीले-ढीले कपड़े पहन कर रहती हूं।

आगे भारती ने कहा, 'मेरा प्रोटीन कम हो गया है। डॉक्टर ने मुझे अंडे खाने के लिए कह दिया है। क्योंकि प्रोटीन कम नहीं होना चाहिए ऐसे टाइम पर। शुगर भी हो गई है। जिनको शुगर नहीं भी होती है उनको भी प्रेग्नेंसी में शुगर की शिकायत अक्सर हो जाती है। मैंने डॉक्टर की हर बात मान ली है। मैं अब रोज सुबह अंडे खाया करती हूं। मैंने आटा और चावल एकदम बंद कर दिया है। पिछले एक हफ्ते हो गया है। मैं अब रागी की रोटी, ब्लैक टी और लौकी की सब्जी पर जी रही हूं।

भारती ने कहा, 'आप एक दिन बाजरा, एक दिन रागी और एक दिन मक्का खाओ तो खाने में ज्यादा मजा आता है। आप लोग भी प्लीज ट्राई जरुर करना। मालूम हो कि भारती सिंह प्रेग्नेंसी में भी लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में शो लाफ्टर शेफ की शूटिंग शुरू कर दी है। वो इस शो को होस्ट करती हैं। ये लाफ्टर शेफ का तीसरा सीजन चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें