बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपनी अगली फिल्म इक्कीस के लिए पूरी तरह तैयार हैं। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मात्र 21 साल की उम्र में देश के लिए शहीद होने का गौरव पाया। अगस्त्य नंदा इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी चुनौती साबित होने जा रही है। फिल्म की खासियत यह है कि इसमें हिंदी सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र भी नजर आएंगे, जो इसे अपनी आखिरी फिल्म के रूप में यादगार बना रहे हैं।
