Hera Pheri 3: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए है। परेश रावल ने जब बताया था की वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं है। इस खबर को सुन कर परेश रावल के फैन्स हैरान रह गए। फैंस अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को एक साथ देखना चाहते हैं। एक्टर के फैंस लगातार उन्हें फिल्म में वापसी के लिए कह रहे हैं। हाल ही में परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' को लेकर ऐसी बात कही है, जिस से उनके फैंस खुश हो जाएंगे।