Get App

Kajol: मां तनुजा और सासू मां वीना देवगन के साथ काजोल की फोटो हुई वायरल, तीनों केमिस्ट्री देख फैंस हुए खुश

Kajol: फिल्मों के साथ-साथ काजोल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में छाई रहती है। हाल में ही एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में तब आ गईं, जब उन्होंने अपनी दोनों मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की...

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 11:51 AM
Kajol: मां तनुजा और सासू मां वीना देवगन के साथ काजोल की फोटो हुई वायरल, तीनों केमिस्ट्री देख फैंस हुए खुश

Kajol: 27 जुलाई को पूरे देश ने National Parents Day को सेलिब्रेट किया। बॉलीवुड स्टार काजोल ने भी इस खास मौके पर चारों माता-पिता को याद किया है। एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपने दिवंगत पिता शोमू मुखर्जी, मां तनुजा, सास वीना देवगन और दिवंगत ससुर वीरू देवगन के साथ अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया।

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर 3 तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों के साथ एक मैसेज शेयर भी किया। काजोल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मेरे लिए उन्होंने जो किया है, उसके सामने पेरेंट्स डे बहुत छोटा है। लेकिन फिर भी, यह एक पोस्ट है और आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

काजोल ने एक नहीं बल्कि तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह अपनी मां तनुजा और सास वीना देवगन के साथ हंसती-खिलखिलाती दिख रही हैं। उन्होंने अपने दिवंगत पिता शोमू मुखर्जी और ससुर वीरू देवगन के साथ भी पुरानी यादें ताजा की हैं। अपने पिछले साक्षात्कारों में अक्सर उन्होंने दोनों के गहरे स्नेह और सम्मान को याद किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें