Kajol: 27 जुलाई को पूरे देश ने National Parents Day को सेलिब्रेट किया। बॉलीवुड स्टार काजोल ने भी इस खास मौके पर चारों माता-पिता को याद किया है। एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपने दिवंगत पिता शोमू मुखर्जी, मां तनुजा, सास वीना देवगन और दिवंगत ससुर वीरू देवगन के साथ अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया।