Rakhee: करन-अर्जुन फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की मां बनीं Rakhee Gulzar को किसी इंट्रो की जरूरत नहीं है। हालांकि कई सालों से वे सिनेमा से दूर थीं, लेकिन अब 22 सालों बाद उन्होंने पर्दे पर कमबैक कर लिया है। एक बंगाली फिल्म में वह नजर आई हैं। हालांकि ये फिल्म मई में रिलीज हो चुकी थी, लेकिन ओटीटी पर महीनों बाद इसे रिलीज किया जा रहा है।