Karan Kundrra: टीवी के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा अपने करियर और ख़ासकर तेजस्वी प्रकाश के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई बार अजीब सवालों का सामना किया है। वहीं ट्रोलिंग का शिकार भी हुए हैं। अक्सर इस जोड़ी के बीच दरार को लेकर न्यूज आती रहती है। या इनके रिश्ते पर फर्जी का लेबल लगा दिया जाता है। ज़्यादातर दोनों ने ऐसी अफवाहों को इग्नोर किया है और बार-बार साबित किया है कि उनका रिश्ता अफवाहों के चलते टूटने वाला नहीं है।